Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2025 10:14 PM

आबकारी एवं कराधान विभाग की गाड़ी से परेशान ग्रामीणों में जताया रोष

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है इस गाड़ी को जल्द हटाया जाए

बाबैन, शर्मा । गांव डीग के यारा-यारी मोड पर आबकारी एवं कराधान विभाग केे द्वारा हर रोज गाड़ी खड़ी करके आने जाने वाले लोगों की चैकिंग से परेशान होकर ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण बारू राम डीग, मैहमा सिंह, विजय, रामकरण यारी, सुरजभान प्यारेलाल, रघबीर सिंह, ऋषिपाल, सतबीर यारा, हरि सिंह, धर्मबीर व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि लगभग पिछले 20 दिनों से आबकारी एवं कराधान विभाग की एक गाड़ी गांव डीग के यारा-यारी मोड पर खड़ी रहती है और आने जाने वाले वाहनों की चैंकिग करते है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी कराधान विभाग की गाड़ी डीग खड़ी होने के कारण चैकिंग के डर से ग्रामीण गांव के दूसरे रास्तों से गुजर कर शहर में जाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी अगर जल्द इस गाड़ी नहीं हटाया गया तो इस गाड़ी को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है अगर इन अधिकारीयों ने किसी भी फैक्टरी की चैंकिग करनी है तो उस फैक्टरी में सीधा जाकर चैक करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी से राहत मिल सके।

गांव डीग के पास आबकारी कराधान विभाग की गाड़ी खड़ी होने को लेकर रोष प्रकट करते हुए ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कई बार अधिकारियों की चैकिंग के दौरान सडक़ के उपर हादसा होने से बाल बाल टला है अगर चैकिंग के दौरान कोई सडक़ हादसा हुआ तो उसका कौन जिम्मेवार होगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस सडक़ से किसान अपने टै्रक्टर ट्राली पर सामान लेकर जाते है तो उनकी भी चैंकिग होती है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है इस आबकारी कराधान विभाग की गाड़ी को यहां से हटाया जाए ताकि आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पडे।

क्या कहते है आबकारी एवं कराधान विभाग के इंसपेक्टर जसपाल सिंह?
जब इस मामले के बारे में आबकारी एवं कराधान विभाग के इंसपेक्टर जसपाल से बात की गई तो उनका कहना था कि आगे एक फैक्टरी है उसकी गाड़ीयों की चैकिंग के लिए यहां पर खडे है जो गाड़ी इस रास्ते से आ जा जारी है उन गाड़ीयों को चैक कर रहे।

आबकारी कराधान विभाग के इस्पेक्टर जसपाल सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

जब इस बारे में आबकारी कराधान विभाग के उच्च अधिकारी धीरज गर्ग से बात करने की कोशिश की तो धीरज गर्ग ने फोन नहीं उठाया।

क्या कहते है फैक्टरी के मालिक संदीप गर्ग?

जब इस मामले में फैक्टरी के मालिक संदीप गर्ग से बात की गई तो उनका कहना था कि सरकार का जो भी टैक्स बनता है उसे पूरा भरा जा रहा है और आबकारी कराधान विभाग के द्वारा जो गाड़ी लगाई गई है मुझे नही पता यह किस बात को लेकर गाड़ी यहां पर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मेरी फैक्टरी की पहले कई बार चैंकिंग हो चुकी है और चैंकिग के दौरान कुछ भी गैर कानूनी नहीं मिला।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर