Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 12:49 AM

अधिवक्ता रजत कलसन आदवंशी वीर सेना के कानूनी सलाहकार नियुक्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हांसी/हिसार/ 7 मई । नेशनल अलायंस फ़ॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक व दलित अधिकार कार्यकर्ता अधिवक्ता रजत कल्सन को आदवंशी वीर सेना का राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।
आदवंशी वीर सेना के अंतरराष्ट्रीय संचालक परमराज गुरु आर.एन. आदवंशी जी ने आज इस बारे अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी। उन्होंने अधिवक्ता रजत कल्सन को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार नियुक्त करने बारे नियुक्ति पत्र जारी किया।

आदवंशी वीर सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदवंशी विजेंद्र पुनिया ने बताया कि उनकी संस्था पूरे देश में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए काम करती है तथा देश में जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कि पूरे देश में शाखाएं हैं तथा उनका संगठन सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है।

एडवोकेट रजत कल्सन को वीर आदवंसी सेना द्वारा जारी किया नियुक्ति पत्र

आदवंशी विजेंद्र पूनिया ने कहा कि अधिवक्ता कल्सन पिछले काफी लंबे समय से अनुसूचित जाति समाज के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं तथा इसके लिए वह लगातार सरकार की प्रताड़ना झेल रहे हैं तथा इसी के चलते उन पर कई बार हमले भी हुए हैं। समाज के प्रति अधिवक्ता कल्सन के समर्पण तथा कानून में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए

आदवंशी वीर सेना के पदाधिकारियों वीर अजय दत्त आदवंशी (MLA आप) अंतरर्राष्ट्रीय संचालक,वीर पृथ्वीराज आदवंशी IPS पूर्व पुलिस महानिदेशक, वीर गुलाब सिंह नरवाल आदवंशी,
वीर अक्षय कुमार आदवंशी,वीर हरीश कुमार बागड़ी आदवंशी,वीर कर्ण सिंह पुनिया, आदवंशी,
वीर बिजेंद्र पुनिया आदवंशी,शक्ति गुरमीत कौर आदवंशी राष्ट्रीय संचालिका (महिला शक्ति) ने उन्हें संस्था का राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है।

एडवोकेट रजत कल्सन को वीर आदवंसी सेना द्वारा जारी किया आई कार्ड

इस अवसर पर अधिवक्ता कल्सन ने कहा कि वे कानूनी सलाहकार नियुक्त करने पर संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हैं तथा उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी लगन व ईमानदारी से निभाने का काम करेंगे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर