बाबैन, शर्मा । कांग्रेस पार्टी की ओर से उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से कांग्रेस पार्टी को मजबती मिलेगी और आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएगी। उपरोक्त शब्द युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हरप्रीत चीमा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष व श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज व सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूती के कार्य करेगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही देश की जनता की आवाज उठाई है। देश व प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा।
चीमा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पहले से मजबूत होगी और प्रदेश में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष से मांग की है वह जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में कार्यकारणी का गठन करते ताकि कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो सके। इस मौके पर युवा कांग्रेस के लाडवा हल्का प्रधान रोहित शर्मा जालखेड़ी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनप्रीत चीमा, प्रदीप बिंद्रा, शैंकी गर्ग, सिमरणजीत व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com