Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2025 6:19 PM

शाहबाद से चुनाव लड़ने का एकमात्र उद्देश्य, भाजपा की खोई हुई प्रतिष्ठा को बहाल कराना : कटारिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को देगी टिकट उसके लिए करेंगे काम।

पार्टी को मजबूत करने के लिए शाहबाद विधानसभा में शुरू किया गया है जनसंपर्क अभियान ।

जनसंपर्क अभियान के दौरान शाहबाद के 100 परिवारों से मिलकर उन्हें पार्टी की नीतियों के प्रति करना है जागरूक।

कुरुक्षेत्र,जरनैल रंगा । भारत सरकार के सामाजिक एवं न्यायिक मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने कहा है कि अगर भाजपा हाईकमान उन्हें शाहबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका देता है तो वह निश्चित रूप से शाहबाद की परंपरागत सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे। वे रविवार को पिपली के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को और मजबूत करने का है। इसी उद्देश्य को लेकर शाहबाद विधानसभा में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान वे शाहबाद विधानसभा के गांवो का दौरा कर रहे हैं। और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा संगठन के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं । जो कार्यकर्ता किसी कारणवश पार्टी से दूर चले गए थे उन्हें वापस पार्टी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। और जो कार्यकर्ता पार्टी से नाराज हो गए थे ऐसे रूठे हुए कार्यकर्ताओं को दोबारा से मनाने का अभियान छेड़ दिया गया है। और वह इस अभियान के दौरान शाहबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरगरम हो गए हैं।

विश्रामगृह पिपली में पत्रकारों से बातचीत करते सुरजभान कटारिया

इस अभियान के तहत वे प्रतिदिन 100 परिवारों से मिल रहे हैं। और इन परिवारों से मिलकर वे भाजपा का परंपरागत भाईचारा मजबूत करने का काम कर रहे हैं । उनका प्रयास है शाहाबाद में दोबारा से भाजपा अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि उन्होंने एक ऐसी योजना तैयार की है जिसके तहत जिस पर कार्य करते हुए वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर संगठन को पहले की तरह मजबूत करेंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सफलता के 8 वर्ष पूरे किए हैं। इन 8 वर्षों में भाजपा ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं । चाहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो ,जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को हो ,ऐसे अनेक कार्य हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करने का काम किया है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है। देश के एक सौ करोड़ 130 करोड़ भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी पहचान देने का काम किया है। इसके लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय जाता है। उनसे जब शाहबाद विधानसभा से भाजपा की टिकट मिलने के बारे में या चल रही चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो कटारिया ने बताया कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है। पार्टी हाईकमान ही योजनाएं और नीतियां तैयार करता है। और जिस भी कार्यकर्ता को टिकट दी जाती है सभी कार्यकर्ता जी जान से उस कार्यकर्ता के लिए काम करते हैं ।

पिपली में पत्रकारों से बातचीत करते सुरजभान कटारिया

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है ।और उनका कर्तव्य बनता है कि वे भाजपा की नीतियों भाजपा के द्वारा गए किए गए कार्यों और संगठन के निर्देशों को पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए । इतना नहीं उनके अंदर एक ऐसी भावना भरें ताकि सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भावना से पार्टी के लिए काम करें। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सांगवान, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत डांगी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य दर्शन राणा रामकुमार राहुल, गुलाब सिंह, जगमंदिर बैरागी आदि उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर