बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से ही खिलाड़ी के जीवन की शुरुआत होती है। ऐेसे में खिलाड़ी गांवों में खेलों के मैदान में अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी ऐसा क्षेत्र है। जो व्यक्ति को दुनिया में अहम पहचान दिला सकता है। ऐसे में खिलाड़ी निस्वार्थ भावना से खेल के मैदान प्रतिभा को उजागर करे। वे गांव टाटका के दीप पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टवाल व बेसबाल का प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।
प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी टीमों ने खेल स्पर्धा का परिचय दिया है। वरदा अस्पताल ने प्रतियोगिता में नि:शुल्क सेवाएं प्रधान की। जिसमें डा. दिलबाग सिंह,देवेन्द्र,सौरभ,विशाल की देखरेख में चिकित्सा सेवाएं दी गई। प्रदेश सचिव सतबीर सिंह ने बताया कि चिराग सांगवान एशियन चैपियनसिप जापान में भारत का प्रतिनिधित्व का करेगें। सविता सन्धु व रुचिका दोनो खिलाड़ी एशियन गेम्स में भारत का सॉफ्टवाल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस मौके पर जिला शिक्षा अरुण आश्री,प्रदेश सचिव लखबीर सिंह,जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार,महासचिव डा.संजय शर्मा,जिला सचिव कुलदीप सिंह,प्रिंसीपल सुवीता,अर्जुन,सुखबीर झज्जर,कुलदीप कौर,नवीन फरीदाबाद,अरुण रोहतक,मनजीत,नेहा,पारस,विनोद वर्मा,मुकेश सिरसा,चंद्रभान शर्मा,अंकित सोनीपत,शशि फतेहाबाद,चंद्रमोहन हिसार,नीरज रेवाड़ी व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com