Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 3:18 AM

खेलों से बढ़ती है खेल भावना और बढ़ता है आपसी भाईचारा : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राज्य स्तरीय साफॅट बॉल व बेसबॉल पांच खेल प्रतियोगिता में विजेता टीमों को समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया सम्मानित

बाबैन, शर्मा । गांव टाटका में दीप पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल व कुरूक्षेत्र साफॅट बॉल एसोसिएशन द्वारा 17वीं राज्य स्तरीय साफॅट बॉल व बेसबॉल पांच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जहां खेल भावना बढ़ती है। वहीं खेलों से आपसी भाईचारा भी बढता है जो जिंदगी में आगे बढने के लिए हर क दम पर खिलाडी का साथ देता है। उन्होंने उपस्थित खिलाडियों, कोच, अम्पायरों की भूरी भूरी प्रशंसा क रते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूची लेनी चाहिए। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होने के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होता है।

गांव टाटका में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग।

इस प्रतियोगिता में लड़कों की टीम में प्रथम स्थान पर झज्जर की टीम, रनर टीम रोहतक, दूसरी रनर टीम गुडगांव की टीम रही। लडकियों की टीम में प्रथम स्थान रोहतक, रनर टीम झज्जर व दूसरी रनर टीम कैथल की टीम रही। सभी विजेता टीमों के खिलाडियों को समाजसेवी संदीप गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और इसके साथ ही सभी खेल कोच व विशिष्ट अतिथियों की पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही हारने वाली टीमों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए संदीप गर्ग ने क हा कि वे अपने खेल पर और अधिक ध्यान दें ताकि आने वाले समय में उन्हें निराश न होना पड़े। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव डा. संजय शर्मा ने कहा कि इस सफल आयोजन में सभी का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के भोजन का व्यवस्था व गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्लूकोज पानी की व्यवस्था समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा की गई।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दीप पब्लिक स्कू ल स्टाफ व नॉन टिचिंग स्टाफ के साथ-साथ ग्रामीणों का भी सराहनीय योगदान रहा। मौके पर प्रदेश सचिव सतबीर सिंह, सचिव कुलदीप सिंह, दीप पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बैशाखी राम, प्रिंसिपल सविता सैनी, जिला प्रधान कुलदीप पंवार, सौरभ, पवन, विक्रम, यशपाल, दुनीचंद, पूर्व सरपंच सतीश कुमार, सुनील कुमार, नरेन्द्र कुमार, शमशेर सिंह, संदीप पंवार, लाभ सिंह व अनेक खिलाडी मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर