Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 3:16 AM

20 मई को बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर लाडवा में करेंगे प्रर्दशन : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में आज बेरोजगारी के कारण हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है। प्रदेश का युवा फौज में भर्ती होकर देश की सरहदों की रक्षा करना चाहता हैं लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पिछले तीन साल से फौज में भर्ती बंद किए जाने से प्रदेश का युवा 47 डिग्री तापमान में आज सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करने पर मजबूर है।

विधायक मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरिकेश सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई व बेराजगारी को लेकर 20 मई को लाडवा में प्रर्दशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 मई को शिवाला रामकुड़ी से प्रदर्शन शुरू होकर लाडवा के एसडीएम कार्यालय तक महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि युवा आज ओवर ऐज होने के कारण फौज में भर्ती न होने से बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिषाप बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी पार्टियां युवाओं को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं जो कभी नहीं चाहती कि युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की एक ही मानसिकता है कि देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार रहे और नौकरी मांगने के बजाए इनका झंडा उठा कर उनके नारे लगाते रहे। भाजपा सरकार को बेरोजगारी का मुद्दा नजरअंदाज करना बहुत महंगा पड़ेगा।

पिछले तीन साल से फौज में कोई भी भर्ती न होने के कारण आज ढाई लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। पहले फौज में हर साल 80 हजार से ऊपर भर्तियां होती थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने मार्च 2020 से सेना की भर्ती बंद की हुई है जिसको तुरंत बहाल करने की सख्त जरूरत है। मेवा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों फौज में भर्ती न निकलने के कारण ओवर ऐज होने के चलते जिला भिवानी के गांव तालू के युवक पवन ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तो अनेक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया था।

उन्होंने कहा 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से बेरोजगार योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि कोई भी युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर आत्महत्या जैसा कदम न उठा सके। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, लाभ सिंह घिसरपड़ी, हरिकेश सैनी, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखड़ी, मोहनलाल चुघ, रामपाल सैनी, बलिन्द्र बुहावी, प्रवीन सिंगला, धर्मबीर माजरा व अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर