लाडवा रसाई के बाद बाबैन रसाई खुलने से समाजसेवी संदीप गर्ग की हो रही हर जगह चर्चा
बाबैन,राजेश । संस्कृति से संस्कार और संस्कारों से ही निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने का मार्ग प्रशस्त होता है, आज मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। हलका लाडवा समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा एक ऐसे जनसेवक है, जो हलका लाडवा को एक परिवार की नजर से देखते हुए लोगों की सेवा करने में हमेशा आगे रहकर इस परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।
इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलते हुए 14 मई को अपने दादा स्वर्गीय सुरेन्द्र नाथ गर्ग की 30 पुण्यतिथि पर लाडवा की तरह बाबैन में भी बाबैन रसोई का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने बताया की इस बाबैन रसोई में हर व्यक्ति को मात्र 5 रूपये में अच्छी व बढिय़ा क्वालिटी का खाना सभी को पेटभर मिलेगा। समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन रसोई का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा बाबैन क्षेत्र की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं में बाबैन रसोई की लंगर सेवा को लेकर भारी जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि आज धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के सहयोग को देखते हुए लाडवा के बाद बाबैन में रसोई खोलने का निर्णय लिया गया है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन में सभी दुकानदारों, टैम्पू यूनियन, पल्लेदार, मुनीम, आढ़ती, किसान, व्यापारी व बाबैन क्षेत्र के आस पास गांव के लोगों को 14 मई को सुबह दस बजे पहुंचने का निमंत्रण दिया और कहा कि सभी लोग बाबैन रसोई के सुभारंभ पर बढ चढ कर पहुंचें। समाजसेवी संदीप गर्ग ने पहले लाडवा में और अब बाबैन में बाबैन रसोई के माध्यम से 5 रुपए में भरपेट खाना देने का काम शुरू करके एक बहुत ही सरहनीय काम किया है और वे इसमें अपना हर संभव सहयोग देंगे।
उन्होनें कहा कि यह बाबैन क्षेत्र के लोगों की अपनी रसोई होगी। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा और रसोई का संचालन बाबैन की संस्थाओं के द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा और जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी उसी की जिम्मेदारी होगी कि किस प्रकार से इस रसोई को चलाना है। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के पास भोजन करने के लिए यदि पांच रूपए भी नहीं है उसे भी खाना वह धार्मिक व सामाजिक संस्था अपने पास से पांच रूपए देकर खाना खिलाएगी।
संदीप गर्ग लाडवा ने हल्का लाडवा की जनता के हित के लिए एक और बहुत ही बडी घोषणा की है कि वह कुछ ही दिनों में हल्का लाडवा की जनता की सुविधा के लिए मेडिकल वैन चालू करेंगे जो गांव व शहरो में डोर-टे डोर जाकर ईसीजी व शरीर के अन्य टेस्ट मात्र 50 रूपये में करेंगे । उन्होंने यह भी बताया है कि इस वाहन में उच्चडिग्री प्राप्त एक -एक डाक्टर भी हर समय उपलब्ध रहेगा। जो लोगों के बुखार, खांसी, जुखाम आदि अन्य बीमारियों की मौके पर जांच कर निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाएगा ।
उन्होंने कहा है कि लाडवा व बाबैन में रसोई निरंतर जारी रहेगी इसकी कोई लिमिट नहीं है । संदीप गर्ग द्वारा इस प्रकार के कराए जा रहे जनहित कार्यों से हल्का लाडवा की जनता बेहद खुश व प्रसन्न है । इस मौके पर सहयोग फाउडेशन संस्था के प्रधान अशोक सिंघल, मुलतानी धर्मशाला के प्रधान मनोज धवन, रविन्द्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। काविलेगौर है कि समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा की जनहित से जुडी इस कार्यशैली को क्षेत्र के लोग बहुत सराहनीय कदम बता रही है व संदीप गर्ग द्वारा हल्का लाडवा की जनता के हित में किए जा रहे कार्यों से हल्के संदीप गर्ग चर्चा का विषय बने हुए है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com