23 मई को आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता की अगुवाई में होंगे शामिल
कुरुक्षेत्र,जरनैल रंगा । आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप पार्टी में शामिल होने वालों की होड़ लगी हुई है ।रोजाना आप पार्टी में विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में अब वरिष्ठ एडवोकेट बलदेव सिंह कल्याण आप पार्टी का दामन थामेंगे। वे 23 मई को कुरुक्षेत्र को श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा में आयोजित एक कार्यक्रम में आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता की अगुवाई में आप पार्टी में शामिल होंगे।
मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बलदेव सिंह कल्याण एडवोकेट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से वे काफी प्रभावित हुए हैं। जिस तरीके से उन्होंने दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को तरजीह दी और उन्हें बेहतर बनाने का काम किया। और उसके बाद आप पार्टी ने पंजाब में अपने बलबूते पर सरकार बनाई। और आप पार्टी ने जनता के हितों की आवाज को बुलंद करने का काम किया।

उन्होंने बताया कि आप पार्टी की इन नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आप पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। वे 23 मई को आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की अगुवाई में आप पार्टी का दामन थामेंगे। उनके साथ उनके कई समर्थक भी आप पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने अपने समर्थकों को कहा है कि वह 23 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा में पहुंचे ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com