बाबैन रसोई में अशोक गर्ग ने अपनी तरफ से लोगों को की मिठाई वितरित
बाबैन,शर्मा । बाबैन की मुलतानी धर्मशाला में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा शुरू की गई बाबैन रसोई के चौथे दिन मुलतानी सभा के सदस्यों ने लोगों को भोजन वितरीत किया। मुलतानी सभा के प्रधान मनोज धवन ने कहा कि यह जो जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्यर् है। जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है। मनोज धवन ने कहा कि अन्नदान महादान है जिसके बिना जीवन अधूरा है।
उन्होंने कहा कि आज के समय पांच रूपए में कहीं पर भी कोई रोटी आदि नहीं मिलती परंतु यहां बाबैन रसोई में केवल पांच रूपए में भरपेट रोटी लोगों को वितरीत करने का प्रतिदिन काम चल रहा है जो कि निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोगों को भोजन वितरीत किया जा रहा है और लोग इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बाबैन रसोई में लगभग 600 लोगों को भोजन करवाया गया।

मौके पर उपप्रधान रविन्द्र कुमार, रमेश पाहवा, जितेंद्र वर्मा, राम सुखीजा, नेहरू लाल, दीवान चंद, मोहनलाल, अशोक सचदेवा आदि मौजूद थे।
आज बाबैन रसोई में अशोक गर्ग के द्वारा सभी खाना खाने वाले लोगों को मिठाई वितरित की गई। उन्होंने कहा कि इस पुण्य के कार्य में हम भी कुछ ना कुछ भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे इस प्रकार के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com