बाबैन, शर्मा । पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से पशु चिकित्सालय बाबैन में लगभग 20 बैकयार्ड पोलट्री इकाईयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। पशु चिकित्सक डॉ मंजीत कटारिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अनुसुचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अतिरिक्त आय के स्त्रोत के रूप में 50 देशी नस्ल के चुजे, दो पानी के ट्रीकर व दो दाने के लिए फिडर विभाग द्वारा नि:शुल्क दिये जाते हैं। जिससे ये परिवार देशी अंडे एवं देशी मुर्गे बेचकर अपनी आय में बढौतरी कर सकते हें।
मुख्यमंत्री की अंतोदय उत्थान योजना के तहत समाज के गरीब से गरीब पशुपालक को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ये योजना काफि फायदेमंद है। ये देशी मुर्गे 7 सप्ताह में डेढ किलो के हो जाते हैं तथा सालाना 150 से अधिक अंडे देने वाली मुर्गियां तथा कठोर जलवायु में रहने व बिमारियों के प्रति शहनशक्ति भी ज्यादा होती है।

ये पशुपालक एटीएम की तरह बैकयार्ड पाल्र्ट्री की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अंडे व मुर्गे बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इन मुर्गी पालकों को विभाग की तरफ से विशेष प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें इनके रख रखाव व खाने दाने के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया है। इस अवसर पर पशु चिकित्सक अतर ङ्क्षसह ने इन चुजों को बिमारियों से बचाने के बारे में भी जानकारी दी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com