Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 10:32 AM

लाडवा हल्के की छतीस बिरदारी की जनता है मेरी असली टिकट : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लाडवा हल्के की जनता ने मौका दिया तो लाडवा हलके को लगा दूंगा चार चांद : संदीप गर्ग

बाबैन, शर्मा । लाडवा हलके से पिछले काफी समय से सक्रिय समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी को ज्वाईन नहीं करूंगा और न ही किसी भी पार्टी से टिकट की मांग करूंगा। समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता ही मेरी असली पार्टी है और लाडवा हल्के की जनता मेरा टिकट है मुझे सिर्फ लाडवा हल्के की जनता का समर्थन व आर्शीवाद की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि में जनता से कोई भी झूठा वायदा नहीं करूगां और जनता से जो भी वायदा करूगां उन सभी वायदों को ईमानदारी से पूरा करने का काम करूंगा और हलका लाडवा की जनता का कभी भी मनोबल नहीं टूटे दूगां। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि मेरी हमेशा सोच हर वर्ग के लोगों साथ लेकर चलने की है और लाडवा हल्के की जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे चौबीस घंटे खुले है। उन्होंने कहा है कि मेरा राजनीति में आने का मुख्य लक्ष्य राजनीति के माध्यम से जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा व भला करवाना है।

समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा

संदीप गर्ग लाडवा ने हलका लाडवा की जनता के हित के लिए एक और बहुत बड़ी घोषणा की है कि वे हल्का लाडवा से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए लाडवा में ही एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लगाएगें और इस लगे प्रोजेक्ट में हल्का लाडवा के ही लगभग 3000 से 4000 हजार लोगों काम दिया जाएगा । उन्होंने कहा है कि हलका लाडवा से बेराजगारी खत्म करके हलका लाडवा की लड़कियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाना उनका एक मुख्य लक्ष्य भी है, ताकि महिलाएं अपने ऊपर ही निर्भर रहकर अपना गुजारा कर सकें।

संदीप गर्ग लाडवा ने हलका लाडवा की जनता से आह्वान किया है यदि हल्का लाडवा की जनता ने उन्हें अपना भरपूर सहयोग व समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत किए तो वे हलका लाडवा की बिगडी तस्वीर को सही करने का काम करेगें । उन्होंने कहा है कि हलका लाडवा के लिए जो नेता आज तक नही कर पाए मैं उस कार्य को करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा है कि हल्का लाडवा में कोई भी भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी नहीं रहेगा सरकारी कर्मचारी अपनी वेतन पर ही निर्भर रहकर जनसेवक बनकर ही हल्का लाडवा क्षेत्र की जनता की सेवा करेगा, वे हलका में इस प्रकार का बदलाव लाना चाहते है । इस बदलाव के लिए उन्हें हलका लाडवा की जनता के भी विशेष सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता हल्का लाडवा को विकास के मामले में ताजमहल की तरह चमकाना है ,ताकि लोग ताजमहल की तरह हल्का लाडवा को देखने आए। संदीप गर्ग लाडवा ने हल्का लाडवा की जनता के हित के लिए एक और बहुत ही बडी घोषणा की है कि वह कुछ ही दिनों में हल्का लाडवा की जनता की सुविधा के लिए चार मेडिकल वाहन चालू करेंगे जो गांव व शहरो में डोर-टे डोर जाकर ईसीजी व शरीर के अन्य टेस्ट मात्र 50 रूपये में करेंगे ।

उन्होंने यह भी बताया है कि इस वाहन में उच्चडिग्री प्राप्त एक -एक डाक्टर भी चौबिस घंटे उपलब्ध रहेगा। जो लोगों के बुखार, खांसी, जुखाम आदि अन्य बीमारियों की मौके पर जांच कर निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाएगा ।संदीप गर्ग का कहना है कि वे अपने के पूर्वजो के पद चिन्हो पर चलते हुए निस्र्वाथ भाव से लोगों की सेवा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा है कि समय आने पर हल्का लाडवा में चार चांद लगाने का काम करूंगा। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने गरीब, जरुरतमंद व बेसहारा लोगों के लिए एक जनसेवा मिशन बना चुके है।

बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर