Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 10:32 AM

देश को विश्व में सबसे आगे ले जाने के लिए खिलाडिय़ों के प्रयास सबसे अव्वल : कंवरपाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल व सांसद नायब सिंह सैनी ने किया विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित, गुहला की टीम बनी सर्कल कबड्डी की चैम्पियन, उधम सिंह गुहला बने मैन ऑफ द मैच

विधायक सुभाष सुधा ने वर्चुअल रुप से जुडक़र विजेता खिलाडिय़ों को दी शुभकामनाएं, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित 4 दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा संपन्न

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश को विश्व में सबसे आगे ले जाने के लिए खिलाडिय़ों के प्रयास सबसे अव्वल श्रेणी के रहे है। इस देश को ओलम्पिक में मेडल जीताकर हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों ने एक अदभुत काम किया है। इन खिलाडिय़ों की वजह से ही आज हरियाणा खेलों के क्षेत्र में देश में सबसे आगे है। इन तमाम विषयों को जहन में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल स्पर्धा को शुरु करके खिलाडिय़ों को एक नया मंच देने का ऐतिहासिक फैसला भी किया है।

शिक्षा मंत्री कवंरपाल बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृखंला में आयोजित 4 दिवसीय सांसद खेल स्पर्धाओं के समापन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल, सांसद नायब सिंह सैनी, हैफेड के चेरयमैन कैलाश भगत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरविंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं खेल आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, सांसद कार्यालय प्रभारी एवं संयोजक कैलाश सैनी ने कुश्ती और कबड्डी के खिलाडिय़ों से परिचय करके फाईनल मुकाबलों को शुरु करवाया। इसके बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल और सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों के साथ-साथ गुहला के खिलाड़ी उधम सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया। इसके साथ-साथ विधायक सुभाष सुधा ने भी वर्चुअल रुप से जुडक़र विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और सांसद नायब सिंह सैनी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की पहली सांसद खेल स्पर्धा का ऐतिहासिक सफल आयोजन किया गया है।

शिक्षा मंत्री कवंरपाल ने विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सोच के कारण ही देश भर में सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में सांसद नायब सिंह सैनी के प्रयासों से प्रदेश की पहली स्पर्धा सफल रही और इस स्पर्धा से खिलाडिय़ों को एक नया मंच मिल पाया है। देश को ओलम्पिक में पदक जीताने वाले खिलाडिय़ों और उनकी सुविधाओं को जहन में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों और खिलाडिय़ों के लिए जो मांग और सुविधाएं दी है आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन करने का मुख्य उदेश्य खिलाडिय़ों को नशे जैसी बुराईयों से दूर हटाकर एक दिशा प्रदान करनी है। इसके साथ ही देश के युवा पूरी तरह फिट और स्वस्थ रहे, इस विषय को भी जहन में रखा गया। जब देश का युवा फिट और स्वस्थ रहेगा, तो निश्चित देश ही प्रदेश आगे बढ़ेगा।

सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की पहली सांसद खेल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों, खिलाडिय़ों, संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के साझे प्रयासों से 15 से 18 मई तक चली सांसद खेल स्पर्धाओं का सफल आयोजन किया गया है। इस खेल स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया और इस स्पर्धा में खेल मंत्री संदीप सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद रतन लाल कटारिया, सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक असीम गोयल, विधायक हरविंद्र कल्याण, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, मनोज कुमार बॉक्सर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फौगाट, हरविंद्र सिंह, डा. दलेल सिंह जैसे गणमान्य लोगों ने स्पर्धा में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने के साथ-साथ खिलाडिय़ों को प्रेरित करने का काम भी किया। इस स्पर्धा की मैराथन में 5116 महिला व पुरुष खिलाडिय़ों ने शिरकत की और कबड़ी व कुश्ती में भी दो-दो दर्जन से भी ज्यादा टीमों के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का हुनर दिखाया।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फौगाट व हरविंद्र सिंह ने कहा कि सांसद नायब सिंह सैनी के प्रयासों से स्पर्धा का बहुत बढिय़ा आयोजन किया गया। इस आयोजन से नई प्रतिभाओं को मंच मिला। इस प्रदेश के खिलाड़ी खुब मेहनत और अभ्यास कर रहे है, जिसके कारण आज खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है। सांसद कार्यालय प्रभारी एवं संयोजक कैलाश सैनी ने मेहमानां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की पहली सांसद खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई गई और सभी के प्रयासों से सफल आयोजन हो पाया है।

इस कार्यक्रम के मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर मिर्जापुर, बीबी करतार कौर, डा. शकुन्तला शर्मा, जिला महामंत्री सुशील राणा, सुनील चन्द्रभान पुर, अनुसूचित जाती मोर्चा प्रदेश सचिव रामपाल पाली, जिला उपाध्यक्ष गुरनाम मंगोली जिला सचिव रेणु खुग्गर, रीना कन्यान, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, जिला संयोजक आईंटी विक्रम शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा परमजीत कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, मण्डल अध्यक्ष दीपक चौहान, देश राज शर्मा, हरमेश सैनी, ईश्वर कौशिक, मास्टर सत प्रकाश सैनी, राकेश पुरोहित, मोहन लाल अरोड़ा, सोहन रामगढ, हरीश चन्द्र आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर