बाबैन,शर्मा । भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में नवागंतुक विद्यार्थियों के आगमन पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । आज स्कूल के इन छात्रों को विद्यालय में फंक्शनल ड्रेस में बुलाया गया। इस अवसर पर बच्चों को अपनी- अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। बच्चों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए नाच -गाकर खूब मस्ती की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओमनाथ सैनी ने केक कटवा कर बच्चों का स्कूल में आने पर अभिन्नदन किया।
उनके साथ समय व्यतीत करते हुए उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर, अपना व अपने स्कूल का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने नए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आप सब का जोरदार अभिन्नदन करती हूं।

उन्होंने अपने स्टाफ और पुराने छात्रों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में आए हुए इन नए छात्रों के साथ बड़ा ही सुकोमल वह सहयोग पूर्ण व्यवहार किया जाए ताकि विद्यालय में इन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्होंने बच्चों को मेहनत, लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से वायदा किया कि विद्यालय का प्रशासन और शिक्षक उनके चहुमुखी विकास में कोई कसर नहीं रखेगा।
विद्यालय में आयोजित एक फ्रेशर पार्टी के अवसर पर विद्यार्थियों से अनेक गतिविधियां करवाई गई। जिसमें बलुन एक्टिविटी, मयूजिक्ल चेयर, डांस प्रतियोगिता, स्लिप राउंड आदि करवाई गई। इन गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों जैसे रजा खान, हिमानी ,देवांशु, जारा, नीरज तथा अन्य को पूरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com