दुर्व्यवहार के मामले में जीएम ने दोनों पक्षों की बुलाई बैठक, सहकारी परिवहन समिति के स्टाफ ने लिखित में मांगी माफी हुआ समझौता।
लेकिन सहकारी परिवहन समिति की बस निर्धारित रूप से चल रही थी नए बस अड्डे तक ,आरटीए ने किया 21 हजार का जुर्माना ।
कुरुक्षेत्र । पिपली में वीरवार को एक सहकारी परिवहन समिति के बस स्टाफ को राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो के बस चालक व परिचालक के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ गया। परिवहन समिति की बस यमुनानगर से कुरुक्षेत्र आ रही थी। बस के स्टॉफ ने बस के चालक व परिचालक से पिपली के पास दुर्व्यवहार किया। और हाथापाई तक की नौबत आ गई। राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो के चालक व परिचालक ने मामले की जानकारी कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल और प्रधान गुरदास सिरोही को दी।
अशोक मुंजाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया और दोनों पक्षों की आपस में बातचीत हुई। सहकारी परिवहन समिति की बस के स्टाफ ने लिखित में माफी मांगी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन सहकारी परिवहन समिति की बस निर्धारित रूट से ज्यादा चलती पाई गई और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करनी पड़ी ।

बताया जा रहा है कि सहकारी परिवहन समिति कि बस का रूट केवल पिपली तक था लेकिन बस कुरुक्षेत्र बस अड्डे तक चल रही थी । जहां पर आरटीए ने सरकारी परिवहन समिति के बस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्धारित रूट से अधिक चलने पर उसका 21 हजार रुपए का जुर्माना किया। इस बारे में जब कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो कि बस के चालक व परिचालक ने उन्हें लिखित में शिकायत दी थी कि सहकारी परिवहन समिति के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की है।
शिकायत में बताया था कि सहकारी परिवहन समिति की बस का परमिट यमुनानगर से पिपली तक का है। लेकिन बस कुरुक्षेत्र नए बस अड्डे तक चल रही है। दोनों पक्षों को बुलाया गया था जहां पर सहकारी परिवहन समिति कि बस स्टॉप ने लिखित में माफी मांगी और उसके बाद और दोनों पक्षों का समझौता हो गया। अशोक मुंझाल ने बताया की सहकारी परिवहन समिति की बस का रूट निर्धारित रूट पिपली तक था। लेकिन बस नए बस अड्डे तक चल रही थी।
जिस पर आरटीए ने कार्यवाही करते हुए सहकारी परिवहन समिति पर 21 हजार रुपए का जुर्माना किया है। जब इस बारे में आरटीए उर्मिला शयोकद का उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने मोबाइल पर घंटी जाने के बाद रिसीव नहीं किया। वहीं दूसरी ओर रोडवेज अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान गुरदास सिरोही व डिपो सचिव जसमेर सिंह ने बताया कि बस के चालक व परिचालक ने सहकारी परिवहन समिति के बस स्टॉफ द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की थी।
और उन्होंने इस मामले में कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंझाल को मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद महाप्रबंधक अशोक मुंझाल ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया था । जहां पर सहकारी परिवहन समिति के स्टाफ द्वारा लिखित में माफी मांगने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com