दो महिलाओं की मौत, कार चालक घायल।
कुरुक्षेत्र । थाना सदर के अंतर्गत गांव समानी के समीप शनिवार को लुधियाना से दिल्ली जा रही कार संतुलन खोने से पलट गई । कार पलटने से कार में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल हो गया। एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी महिला ने उपचार के लिए अस्पताल में जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना से एक कार दिल्ली के लिए जा रही थी। कार को चालक सुखजीत सिंह चला रहा था। कार में लुधियाना निवासी राधा सभरवाल व कंचन सवार थी। जब कार समानी के पहुंची तो कार चालक सुखजीत सिंह कार से संतुलन खो बैठा। जिसके बाद कार कई पलटी खाती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे पलट गई। गाड़ी पलटने से लुधियाना निवासी राधा सभरवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंचन गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे में कार चालक सुखजीत सिंह को भी चोटे आई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक इलम सिंह मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने हादसे में घायल महिला कंचन और कार चालक सुखजीत सिंह को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में जाते समय कंचन की भी मौत हो गई। घायल सुखजीत सिंह को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी। वहीं पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी के अस्पताल मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया ।थाना सदर प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया है की पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com