बाबैन, शर्मा । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बाबैन के किसान र्रैस्ट हाऊस में कार्यकत्र्ताओं सहित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्य अर्पित करके श्रद्धाजंली दी। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे है।
इस मौके पर विधायक मेवा सिंह ने कहा कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। राजीव गांधी 1984 में देश के प्रधानमंत्री बने। मेवा सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत देश को पूर्णत समिद्ध देखने की कल्पना की थी और हमें अपने जीवन को अच्छे कार्यों में लगाते हुए देश की उन्नती में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
मेवा सिंह ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। देश में कंप्यूटर युग की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी। उस समय भाजपा पार्टी ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाने पर पूर्व प्रधानंमत्री राजीव गांधी की कंडी आलोचना की थी। लेकिन आज एसी कंप्यूटर युग ने देश में नई क्रांति ला दी है। जिसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जात है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवा को वोट देने का अधिकार दिलवाया।

मेवा सिंह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को राजीव गांधी ने मजबूत आधार दिया था उनके द्वारा दिये गये योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 21 मई 1991 के एक आतंकवादी हमले से वह भारत की एकता व अखंडता के लिए शहीद हो गए।
इस मौके पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल, धर्मबीर बाबैन, संजीव भूखड़ी, मंडी प्रधान लाभ सिंह, मुकेश भगवानपुर, भीम सिंह उमरी, रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत, मास्टर बलदेव सिंह, प्रवीन सिंगला, अग्रेज गुहन, बलवान राठी, मोहनलाल चुद्य, नरेंद्र सुनारियां, दीवान चंद व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com