Explore

Search
Close this search box.

Search

November 3, 2025 4:08 PM

कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा, प्रदेश में होगा बदलाव का आगाज : गुरदेव सूरा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मौजूदा गठबंधन सरकार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध का ऐलान होगी और कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर अरविंद केजरीवाल द्वारा उस दिन अब बदलेगा हरियाणा का आगाज किया जाएगा, जोकि आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक कोने में आमजन तक पहुंचेगा । उपरोक्त शब्द आम आदमी पार्टी के उतरी हरियाणा जोन प्रभारी गुरदेव सूरा ने बाबैन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि अब बदलेगा हरियाणा रैली के बाद राज्य का हर एक आम आदमी, इस सरकार को बदलने के आप के संकल्प का भागीदार बनकर जाएगा ।

उन्होंने कहा कि इस रैली में लाडवा हल्के से भारी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता अपने अपने इलाके में जहां जहां उनकी डयूटियां लगी हुई हैं , पूरे जोर शोर से लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं और पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग इस रैली में शिरक्त करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस रैली को लेकर आमजन में काफी जोश है और लोग अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए अपने मन से इस रैली में भाग लेने जा रहे हैं।

बाबैन में बैठक को संबोधित करते हुए उतरी हरियाणा जोन प्रभारी गुरदेव सूरा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से तो तंग आ ही चुके हैं और अब जनता बदलाव चाहती है। सभी दलों ने अपने अपने फायदे के लिए प्रदेश में कभी जाति पाति , तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा और जजपा ने आमजन से पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, तो किसान की आमदन दोगुनी करने की बात कही थी। प्रदेश से भ्रष्टाचार और अपराध व माफियाराज खत्म करने की बात कही थी। मगर हुआ क्या ? इसके उल्ट प्रदेश में बेरोजगारी इतनी बढ़ी कि यह प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में तो नंबर एक बन ही गया, साथ ही कामकाजी लोगों को बेरोजगार करने में भी किसी तरह से पीछे नहीं रहा ।

उन्होंने कहा कि भर्तियों के मामले में भी इस सरकार के शासनकाल में कई बड़े बड़़े घोटाले हुए । भर्तियों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी । उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने वहां अपने नागरिकों को अच्छे स्कूल , अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के साथ साथ , बिजली पानी की भी निशुल्क सेवा प्रदान की है । आम आदमी पार्टी का यह दिल्ली मॉडल और अब पंजाब में शुरु हुआ विकास सबको भा रहा है और लोग हरियाणा में भी ऐसा ही विकास होता देखना चाहते हैं।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर