राजबीर कौशिक ने बेहतरीन कार्यशैली से स्वर्ण पदक हासिल करके किया स्कूल व इलाके का नाम चमकाने का काम
बाबैन, शर्मा । सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे राजबीर कौशिक ने अपनी सराहनीय सेवाओं के दम पर स्वर्ण पदक हासिल करके सैनी स्कूल व इलाके का नाम चमकाने का काम किया है, काबिलेगौर है कि करनाल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत राजबीर कौशिक को उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए भाखडा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष संजय के द्वारा राजबीर कौशिक को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
सैनी स्कूल बाबैन के प्रबंधक रणबीर ढींढसा व प्रिंसिपल रीटा ढिंढसा ने बताया कि राजबीर कौशिक उनके स्कूल के मेहनती व कर्मठ छात्र रहे है जिन्होंने अपनी नौकरी के समय में भी बेहतरीन कार्य करके स्वर्ण पदक हासिल किया है जो हमारे स्कूल व इलाके का गौरव बढाने का कार्य किया है। उन्होंन कहा कि सहायक अभियंता राजबीर कौशिक पुत्र धनी राम जो गांव उंटशाल के रहने वाले है और उन्होंने अपनी शिक्षा सैनी स्कूल से हासिल करके आज अपनी अच्छी कार्यशैली से स्वर्ण पदक हासिल करके अपनी एक अलग पहचान बनाने का गौरव हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता राजबीर कौशिक की कार्यशैली से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए और आज के प्रतिस्र्पधात्मक युग में कडी मेहनत करके अपने जीवन में कामयाबी हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को उपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में प्रयोग करनी चाहिए ताकि जिसके आने वाले समय में उन्हें उसके बेहतर परिणाम मिल सकें।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com