बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह कहा कि प्रदेश में बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जनता बेहद आशा और उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विधायक मेवा सिंह बाबैन में कांग्रेस नेता संजीव भूखडी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 7 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है। सरकार जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है। महंगाई और बेरोजग़ारी से कराह रही जनता सच जानती है और वो अपना जवाब आगामी चुनावों में वोट की चोट से देगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीजल पर वैट दर 16 प्रतिशत और ‘एडिशनल वैट’ 5 प्रतिशत है। इसी प्रकार, पेट्रोल पर वैट दर 18.20 प्रतिशत है। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए ताकि आम लोगों को बेकाबू महंगाई से कुछ राहत मिल सके। मेवा सिंह ने कहा कि घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि गांव-गांव में गैस सिलेंडर खाली पड़े हुए हैं। महिलाएं लकड़ी व उपले पर खाना बना रही हैं। धुंए के चलते महिलाओं की आंखों से आंसू निकल रहे हैं।
उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब कांग्रेस सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 300 रूपये का हुआ तो भाजपा नेता कंधे पर सिलेंडर रखकर सडक़ों पर प्रदर्शन करने लगे थे, अब सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है, भाजपा नेताओं को तो गैस का टैंकर उठाकर सडक़ों पर प्रदर्शन करना चाहिए। मेवा सिंह ने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजग़ारी के चलते युवा नशे की गिरफत में आ रहे हैं जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है।
मेवा सिंह ने कहा कि 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। हरियाणा के गांव-गांव से युवा भर्ती खोलने के गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, भीम सिंह उमरी, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com