बाबैन,शर्मा । स्टालर्वट फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन क्षेत्र के गांव डीग में गोगा माड़ी निर्माण कार्यो के लिए गांववासियों को संहयोग राशि भेंट की। यह राशि बुधवार को डीग में गोगा माड़ी पर आयोजित कार्यक्रम के तहत गांववासियों को सौंपी गई। संदीप गर्ग ने गांववासियों को आश्वासन दिया कि काम शुरू किया जाए अगर आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा लेकिन निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा।
इस मौके पर गांव डीग से ग्रामीण बारू राम, नितिन शर्मा, मामचंद सैनी, सोमनाथ सैनी, अभी शर्मा, शिवदयाल शर्मा, कमल सैनी, मोनू शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीग गर्ग का समर्थन दिया है। ग्रामीणों ने संदीप गर्ग को आश्वासन दिया की वह किसी भी पार्टी में जाए या आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े हमारा पूरा समर्थन संदीग गर्ग के साथ है। इस मौके पर संदीप गर्ग ने कहा कि गांव डीग के लोगों का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

संदीप गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों के सहयोग के लिए वह सदैव तैयार हैं और पात्र लोग अपने काम के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। गर्ग ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पहचान व जाति है इसलिए हर व्यक्ति को जाति-पाति से ऊपर उठ कर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। वहीं गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने संदीप गर्ग का स्वागत किया और निर्माण कार्य में सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com