Explore

Search
Close this search box.

Search

July 21, 2025 1:30 AM

माता रमाबाई अंबेडकर का समाज को दिए गए योगदान को नहीं बुलाया जा सकता : गीता भारती

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

माता रमाबाई ने अंबेडकर को आगे बढ़ने के लिए हर पल दिया उनका साथ ।

रमाबाई अंबेडकर ने बाबा साहब के संघर्ष में आखिरी सांस तक दिया साथ : डॉक्टर राम भक्त लांगयान

कुरुक्षेत्र । सहकारिता विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ की रजिस्ट्रार गीता भारती आईएएस ने कहा की माता रमाबाई अंबेडकर का समाज को दिए गए योगदान को नहीं बुलाया जा सकता । रमाबाई अंबेडकर ने जीवन पर्यंत दलितों के उत्थान के साथ-साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर को आगे बढ़ने के लिए हर कदम पर उनका साथ दिया। वे शुक्रवार को सेक्टर 8 स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में रमाबाई अंबेडकर की 87 वी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।

इससे पूर्व गीता भारती ने अंबेडकर भवन में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम भक्त लांगयान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अथक प्रयासों से ऐसा सुंदर अंबेडकर भवन बना है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से डॉ. राम भगत लांगयान समाज के लोगों की सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय है । उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर गैलरी, छात्रावास और लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और इसके लिए डॉ. राम भगत लांगयान और पूरी कमेटी को बधाई दी।

गीता भारती आईएएस रमाबाई अंबेडकर की 87वीं पुण्यतिथि पर संबोधित करती हुई।

अंबेडकर भवन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डॉ राम भगत लांगयान ने रमाबाई अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रमाबाई अंबेडकर ने बाबा साहब की शिक्षा के लिए पैसे जुटाए और हर पल बाबा साहब को का मनोबल बढ़ाने का काम किया। इतना ही नहीं रमाबाई अंबेडकर ने भूखे रहकर परिवार का पालन पोषण किया। रमाबाई अंबेडकर ने बाबा साहब के संघर्ष में आखिरी सांस तक उनका साथ दिया। और बाबा साहब ने भी अपने लेख में माना है कि रमाबाई अंबेडकर के योगदान को वे कभी भुला नहीं पाएंगे।

उन्होंने रमाबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब की ताकत बढ़ाने में उनका योगदान रहा। रमाबाई अमबेडकर ने दलितों के उत्थान और महिलाओं के कल्याण के लिए भी काम किया। उन्होंने समाज के हालात को देखते हुए बुराइयों को दूर करने का काम किया । रमाबाई की शादी केवल 9 वर्ष की आयु में हो गई थी। और वह एक बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुई थी। रमाबाई अंबेडकर के योगदान ने डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब अंबेडकर बनाने का काम किया।

रमाबाई अंबेडकर की 87वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित गीता भारती आईएएस

इस मौके पर अंबेडकर भवन की कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि गीता भारती व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई महिलाओं को समाज में दिए गए योगदान के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अंबेडकर भवन से जुड़े हुए समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता पूनम ,डॉ सुनीता देवी, संतोष बाला, सेवानिवृत्त डीएसपी रामबीर राठी, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य कैसी रंगा ,सेवानिवृत्त डीसीपी चांदराम ,अंबेडकर भवन के कमेटी के उप प्रधान सी.आर जिलोवा, बलजीत सिंह, जिले सिंह सभरवाल, श्यामलाल, लख्मीचंद रंगा, डॉ अजमेर सिंह ,जगदीश सोहेल, डायरेक्टर प्रवीण बत्रा, मैडम तारा रजिया, ओमप्रकाश सरोहा, एसपी सिरोही, राजाराम बिरियानी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहे।

डॉ. अंबेडकर भवन में आईएएस गीता भारती का स्वागत करते हुए
Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर