बाबैन, शर्मा । पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मौजूदा गठबंधन सरकार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध का ऐलान होगी और कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से लाखों की संख् या में कार्यकत्र्ता पहुंचेंगे और इस रैली से हरियाणा प्रदेश में बदलाव की लहर चलेगी ।
पूर्व विधायक रमेश गुप्ता बाबैन में लोगों को रैली का न्यौता देने के उपंरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा हरियाणा के लोग त्रस्त हैं और आम आदमी पार्टी को जनता एक विकल्प के रूप में देख रहे है। उन्होंने कहा की 29 मई दिन रविवार आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुरुक्षेत्र मे होने वाली रैली में एक विशाल जनसैलाब को संबोधित करेंगे जिस रैली का नाम अब बदलेगा हरियाणा रैली है।

उन्होंने कहा की हरियाणा की जनता को मूलभूत सुविधाएं अच्छी शिक्षा बढिय़ा हॉस्पिटल, बिजली साफ पानी देने के लिए आम आदमी पार्टी हर जिले में काम कर रही है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 29 मई को राज्य की सरकार के खिलाफ अब बदलेगा हरियाणा का आगाज करेगी। इस रैली में प्रदेश के कोने कोने से दो लाख से भी ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी का मुख्य उदेश्य डोर टू डोर पहुंचना है। उन्होंने का कि इस रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता कुरूक्षेत्र रैली में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा की प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है,प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का काम किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि निराशा और हताशा के दौर में आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओ व जनता के लिए उम्मीद की एक नई किरण है। दिल्ली के रोजगार मॉडल की तर्ज पर हरियाणा में भी युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com