बाबैन, शर्मा । कुरूक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर बाबैन क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवाओं का काफिाला आम आदमी पार्टी की बाबैन ब्लाक युवा प्रधान पारस बठला के नेतृत्व में हजारों की संख्या में रवाना हुए। युवा प्रधान पारस बठला ने कहा कि कुरूक्षेत्र रैली को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है और हजारों की संख्या में बाबैन से युवाओं का काफिला रवाना हुआ।
दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा की जनता भी व्यवस्था परिवर्तन चाहती है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में इस बार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य प्रकार की सुविधांए दिल्ली में अरविंद केजरवाल ने दी उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता भी बदला चाहती है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com