बाबैन, शर्मा । बाबैन में प्रैस कल्ब का गठन कर पत्रकार राजेश शर्मा को दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रैस कल्ब बाबैन का प्रधान चुना गया है। बाबैन के सभी पत्रकारों की एक बैठक आज बाबैन कमें संपन्न हुई जिसमें बाबैन में प्रैस कल्ब का गठन का लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रधान पद के लिए राजेश शर्मा के नाम का दूसरी बार प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया।
वहीं प्रैस कल्ब बाबैन का चेयरमैन चन्द्रमणी अत्री का नियुक्त किया गया। कुलतार सिंह को क्लब का उपप्रधान, राकेश शर्मा को सचिव, रवि कुमार को महासचिव, सुरेश अरोड़ा को कोषाध्यक्ष व पवन सैनी को मीडिया प्रभारी व अशोक कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रैस क्लब के प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि बाबैन के पत्रकारों ने उन्हें दूसरी बार प्रधान बनाकर उन पर जो विश्वास और भरोसा जताया है उस पर वे पुरी निष्ठा व ईमानदारी से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देंगे और पत्रकारों के हितों पर कोई आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की सभी समस्याओं का हल भी प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com