Explore

Search
Close this search box.

Search

August 31, 2025 1:30 PM

पिपली चौक के समीप सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए बन रहे जानलेवा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण, कब जागेगा विभाग।

गड्ढों के बीच से होकर जाना पड़ता है वाहन चालकों व राहगीरों को, वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त ।

कुरुक्षेत्र । शहर की बदहाल सड़कों को लेकर आए दिन चर्चाएं रहती हैं। इन बदहाल सड़कों के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और कई चोटिल हुए । ऐसे में संबंधित विभागों पर उंगली उठना स्वाभाविक है। अगर बात करें पिपली चौक पर बने गड्ढो की जो हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं । हालांकि मीडिया द्वारा इन मुद्दों को उठाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी लीपापोती कर गड्ढों को जरूर ठीक कर देते हैं । लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से ऐसे ही हालात बन जाते हैं।

ऐसा ही नजारा पिपली चौक पर देखने को मिल रहा है । यहां पर कुछ दिन पहले विभाग ने गड्ढे भरे थे । और फिर दोबारा से गड्ढे जीवित हो गए हैं । गड्ढे कई फूट गहरे और चोड़े बन गए हैं । जिनमें अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं । गड्ढों के बीच वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं । वही दुपहिया वाहन तो बहुत ही मुश्किल से इन गड्ढों के बीच से गुजरते हैं । अगर यूं कहें की इन गड्ढों के बीच से चलना मौत को बुलावा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। गड्ढों को लेकर मीडिया ने कई बार संबंधित विभाग के सामने उठाया। संबंधित विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए गड्ढों को भर लीपापोती कर दी । स्थाई प्रबंध ना होने के चलते यह समस्या बार-बार आ रही है । वहीं वाहन चालकों और समीपवर्ती दुकानदारों ने बताया कि यह गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं । रात के समय में गड्ढों में लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं ।

3पिपली चौक पर करनाल रोड जाने वाली सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण ।

जल्द भर दिया जाएगा गड्ढों को : एसडीओ हाईवे

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपमंडल अधिकारी भानु प्रताप सिंह से जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर सड़क के उपर गड्ढे बने हुए हैं यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से की सड़क नहीं है। यहां पर ट्रक खड़ा होने से यह समस्या बार-बार आ रही है । हालांकि उन्होंने समस्या को जल्द ठीक करने का भी आश्वासन दिया। और कहा कि इन गड्ढों को मंगलवार को ठीक करा देंगे ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर