बाबैन, शर्मा । जय हिंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुढा में बच्चों ने मैंगो डे मनाया। आम फ लों का राजा है, इस कहावत को सिद्ध करने के लिए विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र आम बनकर स्कूल में पहुंचे और आम से संबंधित बहुत सुंदर -सुंदर कविताएं सुनाई।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक दुनी चंद मुख्य रूप से मौजूद रहे। 
इस अवसर पर प्रबंधक दुनी चंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत में समय-समय पर मौसम में परिवर्तन होता रहता है । उसी प्रकार फलों में भी परिवर्तन होता रहता है व आम ग्रीष्म ऋतु का सबसे लोकप्रिय फ ल है जो जन-जन के मन को भाता है। स्कूल की पिंसिपल कविता देवी ने आम के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह न केवल स्वाद में श्रेष्ठ है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह फल सभी फलों में अति ज्येष्ठ है जैसे फलों का राजा कहे जाने वाले आम से हमें मैग्नीशियम और पोटेशियम दोनों मिलते हैं जो रक्तचाप को सामान्य रखते हैं ।

इसके साथ ही उन्होंने आम की उन्नत किस्में जैसे मंगलपल्ली, हिमसागर , मालदा आम, बादामी आम, दशहरी आम, चौशा आम और लंगड़ा आम की भी जानकारी दी। स्कूल के प्री नर्सरी से के जी तक के छात्र-छात्राओं ने आम से संबंधित सुंदर- सुंदर अन्य कई मनोरंजक गतिविधियां भी प्रस्तुत की। मैंगो डे के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने पीले परिधान में आने के कारण विद्यालय में ऐसा लग रहा था जैसे की पीत- वर्ण की छटा छा गई हो । इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															