बाबैन, शर्मा । जो लोग सरकारी सेवा में आकर पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हैं उनकी सेवा भगवान की पुजा से कम नहीं होती है ओर विनोद नेगी ने अपने सेवा काल में जिस निष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य किया उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उपरोक्त शब्द एक्सईयन सतीश कुमार ने बाबैन के आलिशान रिर्जाेट में आयोजित मंडी बोर्ड के ड्राईग ब्रांच में कार्यरत विनोद नेगी के सेवानिर्वत होने पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित लागों को संबोधित करते हुए कहे। 
उन्होंने कहा कि विनोद नेगी ने लगभग 33 साल मंडी बोर्ड के ड्राईग ब्रांच में कार्यरत रहते हुए सेवा की और अब वे पिपली मंडी बोर्ड के ड्राईग ब्रांच से सेवानिर्वत हुए । उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी उनके जीवन से प्ररेणा लेकर अपना कार्य पुरी लगन और ईमानदारी से करे ताकि विभाग की छवि का चार चांद लग सके। इस मौके पर एस.डी.ओ. अनिल सैनी, एस.डी.ओ. शशी भूषण, एस.डी.ओ. शुभम अग्रवाल, मास्टर रमेश शर्मा बगाणा, अनिता मधुकर व अन्य अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															