सरकार से लगाई जल्द से जल्द मांगे पूरी किए जाने की गुहार
बाबैन, शर्मा । बाबैन में आज मिड डे मिल कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया जिसमें बाबैन ब्लॉक के मिड डे मिल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान लाल देवी ने की। जिला प्रधान लाल देवी ने मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सरकार मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को साल में केवल 10 महीने का वेतन दे रही है और मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को पूरे 12 महीने वेतन दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा उनका वेतन प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो सैलेरी 7000 रुपए की है उसकी तारीख निर्धारित की जाए और उन्हें वर्दी के लिए 1200 रुपए किए जाए, इसके साथ ही उनकी वर्दी का रंग बदला जाए। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन 24000 रुपए किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर संतोष देवी, नीलम, पिंकी देवी, कमलजीत, रजनी देवी, गुरमेजो देवी, बिमला देवी, पिंकी व ममता देवी के साथ साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रही।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															