सड़कों पर विचरण कर रहा गोवंश , दे रहा दुर्घटनाओं को न्योता।
सड़कों पर बैठे गोवंश से हो चुकी है दुर्घटनाएं, वाहन चालक हुए चोटिल
कुरुक्षेत्र । शहर को कैटल फ्री करने के दावे फेल हो रहे हैं। सड़कों पर विचरण करता गोवंश प्रशासन के इन दावों को चिढ़ाता नजर आता है । वैसे तो हर जगह गोवंश सड़कों पर वितरण करता हुआ नजर आएगा । लेकिन पिपली भी गोवंश से अछूता नहीं है । लाडवा रोड पर ऐसा नजारा अमूमन रोजाना देखने को मिलता है। जब गोवंश लाडवा यमुनानगर मुख्य मार्ग के बीचो-बीच आ जाता है । रात के समय तो गौवंश सड़क के बीच में बैठ जाते हैं । जिसके चलते अतीत में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग मौत का शिकार होने के साथ-साथ चोटिल हो चुके हैं।
बता दें कि शहर को कैटल फ्री करने के लिए प्रशासन की ओर से एक मुहिम चलाकर सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा गया था । लेकिन इसके विपरीत अभी भी काफी संख्या में गोवंश सड़कों पर है। सड़कों पर गोवंश आने के चलते जहां यातायात प्रभावित होता है वही लोग इनकी चपेट में आने से चोटिल भी हो रहे हैं । पिपली में लाडवा रोड के अलावा अन्य इलाकों में भी गोवंश सड़कों पर विचरण करता हुआ देखा जा सकता है।

प्रशासन के दावे कागजों तक सीमित : अशोक शर्मा
पिपली निवासी अशोक शर्मा का कहना है की सड़कों पर घूम रहे गोवंश से दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है। रात के समय तो सड़कों पर बैठे गोवंश दिखाई नहीं देते। कई लोग इनकी चपेट में आने से चोटिल हो चुके हैं । प्रशासन के दावे केवल कागजो तक सीमित है ।
धरातल पर सच्चाई विपरीत : जसविंद्र

दुकानदार जसविंद्र सिंह का कहना है कि भले ही प्रशासन कैटल फ्री होने के दावे कर रहा है। लेकिन धरातल पर सच्चाई इसके विपरीत है । सड़कों और कॉलोनियों में गोवंश सरेआम दिखाई देता है । सड़कों पर बैठा गौवंश लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। प्रशासन को इस और जल्द ध्यान देना चाहिए ।
लोग रात के अंधेरे में छोड़ जाते हैं गोवंश को सड़कों पर : बीडीपीओ

खंड पिपली के बीडीपीओ साहब सिंह से जब उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने बताया कि समय-समय पर सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ कर मथाना की गौशाला में भेजा गया है। लोग रात के अंधेरे में गोवंश को सड़कों पर छोड़ जाते हैं । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सड़कों पर घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौशाला में भेजा जाएगा ।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															