बाबैन,शर्मा । बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में शुरू की गई बाबैन रसोई में वीरवार का सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा लोगों को भोजन वितरित किया गया और वहीं इस मौके पर रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देवगन ने अपनी बेटी दीया देवगन के जन्मदिन के मौके पर बाबैन रसोई में भोजन के साथ लोगों को लड्डू वितरित किए। इस मौके पर रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देवगन ने कहा कि बाबैन में समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा रसोई खोलकर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसकी जितनी भी प्रंशसा की जाए उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग के साथ हम लोगों का भी सेवा करने का फर्ज बनता है हमें भी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आज मेरी बेटी दीया देवगन का जन्मदिन है इस मौके पर आज बाबैन रसोई में भोजन करने वाले लोगों को लड्डू विततिर किए गए है हमें भी अपनी नेक कमाई से लोगों की सेवा करनी चाहिए जोकि एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोगों को रोजाना भोजन वितरीत किया जा रहा है और लोग इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वीरवार को बाबैन रसोई में लगभग 700 लोगों को भोजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके में समाजसेवी पिछले काफी समय से समाजसेवा करने में लगे हुए है जो काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बेटे के जन्मदिन, शादी की साल गिराह, शादी आदि के मौके पर खुश होकर बाबैन रसोई में सेवा कर सकता है। इस मौके पर डा. बलदेव सिंह, डा. फकीरचंद, जयश्री देवगन, नंबरदार देवेंद्र बिंट, सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल, रामऋषि, रामकुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															