सेवा स्तंभ ने राज्यपाल व वित्तायुक्त एवं प्रधान महासचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी । हरियाणा स्टेट फैडरेशन ऑफ गुरु रविदास सभा एवं डॉ बी.आर अंबेडकर महासभा पंचकूला के आह्वान पर सेवा स्तंभ जिला इकाई रेवाड़ी ,फैडरेशन व हजरस ने सभी के सहयोग से जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया की अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय रेवाड़ी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं वित्तायुक्त एवं प्रधान महासचिव,हरियाणा सरकार,अनु.जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम चंडीगढ़, हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपे।
जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया ने बताया कि अभी हाल ही में 29 अप्रैल को गुरुकुल महाविद्यालय रेवाड़ी रोड नया गांव ,झज्जर मे दिल दहला देने वाली बड़ी हृदय विदारक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई, जिसमे 9वीं कक्षा के छात्र शिवम को घड़ी चोरी के झूठे इल्जाम में आचार्य विजयपाल व महावीर शास्त्री ने मानवता को शर्मसार करने की सभी हदे पार कर देने वाली वारदात क़ो अंजाम दिया। वे छात्र को बन्द कमरे में तब तक पीटते रहे और शोषण करते रहे तब तक छात्र बेहोश होकर गिर नही गया।

उसके दोनो हाथ तोड़ दिए उसकी दो उंगलियां तोड़ दी गई, पीठ और कूल्हों पर अनगिनत डंडों के निशान, वो किसी भी कीमत पर शिक्षक की परिभाषा मे नही आते। बच्चे की मां को पता चला तो उसको लेने पहुंची तो विधवा मां को भी गंदी गालियां देकर चैलेंज किया, कि मेरा जो बिगाड़ा जाए, बिगाड़ लेना। ऐसे क्रूर व्यक्ति व पूरी संस्था गुरुकुल ने बच्चे के इलाज की बात तो बहुत दूर, 7 दिन तक ये भी नही पूछा की बच्चा जिंदा है या मर गया। 6 मई 2022 को बच्चे की मां द्वारा झज्जर पुलिस क़ो शिकायत दी गई तो गुरुकुल के आचार्य अरविंद इन दोनों आचार्य विजय पाल व महावीर शास्त्री क़ो बचाने के लिए परिवार पर दबाव बनाकर मामले क़ो रफा दफा करने का दबाव छात्र के गांव व रिश्तेदारी तक बनाने लगे।
DSP राहुल देव के संज्ञान मे मामला आया तो उन्होने FIR नंबर 169/ दिनांक 6 मई 2022 दर्ज की परंतु आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सेवा स्तंब जिला इकाई आरोपी की गिरफ्तारी व कानूनी कार्यवाही की मांग करता है । जिला महासचिव आरपी सिंह दहिया ने बताया कि इसके अलावा अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना जो 2009-10 से शुरू की गई थी ,उसमे परिवार की जो चार लाख तक की इंकम की शर्त रखी गई है ,उसको हटाया जाए ताकि इस योजना से वंचित सभी विद्यार्थियों को भी इसका उचित लाभ मिल सके।
इस मांग को लेकर वित्तायुक्त एवं प्रधान महासचिव हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।आज ज्ञापन सौंपने वालो में जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया ,महासचिव आरपी सिंह दहिया,चीफ एडवाइजर धनपत सिंह रिटार्यड गिरदावर ,सूबे सिंह रेवाडिया,गजराज सिंह भूड़पुर ,लक्ष्मीबाई लिसाना, होशियार सिंह अहरोदिया, रामनिवास गोठवाल ,नरेंद्र मेहरा ,जितेंद्र मेहरा,रणबीर खड़गवास, पवन कुमार,कर्ण सिंह नाहरवाल, सरोजबाला,रविंद्र बदलिया, राजेन्द्र ढोकवाल,रविंद्र प्रकाश, हवा सिंह बौद्ध, बलराज अहरोदिया, देशराज अहरोदिया ,प्रवीण रंगा, विजय सिंह आसियाकी, सज्जन सिंह बागड़ी,मा. किशोरीलाल, अशोक,हुकमचन्द ,आदि काफी सँख्या मे साथी उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com