बाबैन, शर्मा । आज बाबैन के किसान विश्राम गृह में नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नबंरदार एसोसिएशन के प्रधान उपदेश शर्मा ने मुख्य रूप से शिरक्त की और इस बैठक की अध्यक्षता नंबरदार एसोसिएशन के उप प्रधान जगदीश ईशरहेडी ने की। इस मौके पर नंबरदारों की समस्याओं को लेकर विचार विर्मश किया गया। इस मौके पर नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान उपदेश शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा नबंरदारों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया था लेकिन अब तक इस योजना का कोई कार्ड सरकार के द्वारा जारी नहीं किया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा नंबरदारों को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक नंबरदारों को स्र्माट फोन नहीं दिए गए। नंबरदारों ने सरकार से मांग की है सरकार जल्द हरियाणा मेंं नबंरदारों को आयुष्मान कार्ड जारी करे ताकि नंबरदार भी इस योजना का लाभ उठा सके और नंबरदारों को जल्द ही सर्माट फोन भी दिए जाए।

उन्होंने कहा कि नबंरदार एकजुट होकर अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखे ताकि उन समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नए नबंरदारों की नियुक्ती करने के आदेश ताकि नए नंबरदार बनाए जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी नंबरदार बिना सबूत व बिना जांच पड़ताल के शिनाखत ने करे।
इस मौके पर उप प्रधान जगदीश ईशररहेड़ी, सचिव मोहकम सिंह नंबरदार टाटकी, कैशियर श्याम लाल, सह सचिव देवेंद्र कुमार, जय सिंह बुहावी, हाकम मंगौली, अमर सिंह नंबरदार,बलदेव सिंह नंबरदार, सुभाष बेरथला, परमिन्द्र सिंह ईशरहेड़ी, नरेश कुमार, बलबीर सिंह, प्रीतम सिंह, पूर्ण सिंह, कृष्ण कुमार व अन्य नबंरदार मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com