बाबैन, शर्मा । सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष अशोक सिंघल ने बताया कि संस्था के उपाप्रधान मिथुन समाना ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर एक 16 दिन के बच्चे के लिए रक्तदान करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अशोक सिंघल बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्था के उपाप्रधान मिथुन समाना को जैसे ही पता चला कि बच्चे को रक्त की जरूरत है वे तुरंत उसे रक्त देने के लिए पहुंचे और रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि मिथुन समाना ने यह 59वीं रक्तदान करने की सेवा की है जो एक बहुत बडी उपलब्धी है । उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती,अपितु हमारा रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंघल ने बताया कि 1 यूनिट रक्त 3 लोगों की जान बचा सकता है औऱ हमारे द्वारा दिया गया रक्त गर्भवती महिलाओं को, थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को व अन्य बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को लगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर चेतन शर्मा, अंकुश शर्मा, संजीव वर्मा, हर्ष आदि मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com