बाबैन, शर्मा । रिपुसूदन सिंह गीता विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के दौरान दिशा बोध सत्र में बोलते हुए क्षेत्रीय सह सेवा प्रमुख सुभाष चन्द ने कहा कि ऐसी शिक्षा प्रणाली का विकास करना चाहिए जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो, शारीरिक प्राणी, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित हो जिसमें ग्रामीण, वनवासी, गिरिकन्द्रओं, एवं झुग्गी झोपडीयों में निवास करने वाले दीन-दुखी अभावग्रस्त अपने बान्धवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने मे सहायक हो। इस अवसर पर अध्यक्ष ग्रामीण शिक्षा विकास जगन्नाथ शर्मा, प्रधानाचार्य पूनम सैनी, सदस्य रामऋषि सैनी, हरिकेश सैनी व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															