Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2025 4:16 AM

बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक : सोहन लाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट – जट्टान में समर कैंप का आयोजन

बाबैन, शर्मा । गर्मी की छुट्टियों के दौरान आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट-जट्टान में समर कैंप का आयोजन किया गया इस कैम्प का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक,बौधिक विकास को ध्यान में रखकर किया गया। इस कैंप के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में बच्चों को कुरुक्षेत्र स्थित श्री कृष्ण संग्रहालय, विज्ञान संग्रहालय( पैनोरमा) तथा क्वेंचर वॉटर पार्क में भ्रमण कराया गया। जिसे विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ बच्चों ने इस भ्रमण का आनंद लिया तथा अपने ज्ञान में वृद्धि की। इस भ्रमण में बच्चों ने मौज मस्ती के साथ-साथ महाभारत कालीन इतिहास को जाना और विज्ञान की बारीकियों को नजदीक से जाना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक है,

आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट -जट्टान के बच्चें शैक्षणिक भ्रमण करते हुए।

उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे । समर कैंप के दौरान विद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को संस्कार बोध कराने के लिए नैतिक ज्ञान और मूल्यों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को खेलकूद गीत संगीत नृत्य समेत अन्य गतिविधियों की भी बारीकी से जानकारी दी जा रही है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर