बाबैन, शर्मा । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य गुरनाम सिंह गजलाना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विभिन्न फसलों के न्यूनतम निर्धारित मूल्यों में 100 रुपए से लेकर 523 रुपए तक बढ़ाकर किसानों को एक और तोहफा देने का काम किया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को सीधा फायदा होगा और किसानों की आय में बढौतरी होगी।
गुरनाम सिंह गजलाना बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने फसलों का न्यूनतम निर्धारित मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने हमेशा किसानों के हित में फैसला लेने का काम किया है। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दुगना किया जाए और लागत से ज्यादा किसानों को फसलों का भाव मिले। इस उद्देश्य को जहन में रखकर सरकार लगातार फसलों के न्यूनतम मूल्यों को बढाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब सरकार ने सामान्य धान और ग्रेड ए धान के समर्थन मूल्यों में 100 रुपए क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड व मालदांडी के एमएसपी में 232 रुपए, बाजरा में 100 रुपए, रागी में 201 रुपए, मक्का में 92 रुपए, अरहर में 300 रुपए, मूंग में 480 रुपए, उड़द में 300 रुपए, मूंगफली में 300 रुपए, सूरजमुखी बीज में 385 रुपए, सोयाबीन पीला में 350 रुपए, तिल में 523 रुपए, राम तिल में 357 रुपए, कपास मध्यम रेशा आदि में 354 रुपए और कपास लम्बा रेशा वाली फसल में 355 रुपए एमएसपी बढ़ाने का काम किया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक मुनाफा होगा।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के एमएसपी को बढाने की बहुत ज्यादा जरूरत थी। इस विषय को जहन में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत और सक्षम बनेंगे। इस दृढ संकल्प के साथ ही सरकार ने किसानों की फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com