मीडिया द्वारा उजागर किए जाने के बाद भी अभी तक हरकत में नहीं आये विभागीय अधिकारी ।
विभागीय अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद , लगता है बड़ा हादसा होने के बाद ही खुलेगी तंद्रा ।
कुरुक्षेत्र । पिपली में फ्लाईओवर के समीप बने गड्ढों को मीडिया द्वारा उजागर किए जाने के बाद भी विभाग अभी तक हरकत में नहीं आया है । लगता है विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं । उनकी नींद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही खुलेगी । राष्ट्रीय राजमार्ग के करनाल जाने वाले सर्विस रोड पर बने ये गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं । इतना ही नहीं इन गड्ढों के बीच कई दुपहिया वाहन और रात को राहगीर चोटिल हो चुके हैं । लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी इससे बेखबर बने हुए हैं ।
बता दें कि पिपली मे फ्लाईओवर के समीप करनाल जाने वाले सर्विस रोड पर कई दिनों से गड्ढे बने हुए हैं । गड्ढे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रात के समय तो गड्ढे और भी जानलेवा साबित होते हैं । जब रात के अंधेरे में दुपहिया वाहन चालक गड्ढों के बीच में गिर जाते हैं । कई दुपहिया वाहन चालक और राहगीर गड्ढों में गिरने से चोटिल हो चुके हैं । मीडिया ने अनेकों बार इन गड्ढों के बारे में विभाग विभागीय अधिकारियों को चेताने का काम किया है। लेकिन अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है । विभागीय अधिकारी की दलील है कि यह गड्ढे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं सड़क कज किनारों पर बने हुए हैं । लेकिन सचाई यह है कि ये गड्ढे सड़क के बीच में बने हुए हैं। और दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं ।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपमंडल अधिकारी भानु प्रताप सिंह से जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से गड्ढों को पहले टेंपरेरी तौर पर भरने का काम किया जाएगा । जब विभाग की ओर से मशीनरी आ जाएगी तब इन गड्ढों का स्थाई रूप से प्रबंध किया जाएगा ताकि दोबारा से ऐसी कोई समस्या ना आए । जब उन्हें बताया गया कि बरसात का सीजन सिर पर है । ऐसे में बरसाती दिनों में ये गड्ढे और भी लोगों के लिए मुसीबत बनेंगे। इस पर उपमंडल अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा की बारिश से पहले ही इन गड्ढों को भर दिया जाएगा ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com