Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2025 4:13 AM

भारतीय नारी को आपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत : डॉ. अमृता दीदी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । रिपुसूदन सिंह गीता विद्या मंदिर स्कूल के सभागार में ग्रामीण शिक्षा विकास समिति कु रुक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित पन्द्रह दिवसीय आचार्य विकास वर्ग का आयोजन किया गया । वर्ग के दिशाबोध सत्र में ‘राष्ट्र के विकास में भारतीय नारी का योगदान ‘ विषय पर आचार्यों को संबोधित करते हुए ब्रह्मऋषि कॉलेज विराटनगर पिंजोंर से चेयरपर्सन साध्वी डॉ. अमृता दीदी ने कहा की आज भारतीय नारी को आपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है, यदि हम अपने प्राचीन इतिहास पर नजर डाले तो

हमें पता चलता है कि देवी सीता, देवी अनुसुइया, महारानी लक्ष्मीबाई, महारानी पदमावती ने किस प्रकार से अपने अंदर के नारीत्व को जागृत कर दानवीय शक्तियों को अपने पोरुषबल से परास्त कर अपनी दिव्यता का परिचय दिया था ।

रिपुसूदन सिंह गीता विद्या मंदिर स्कूल के सभागार में उपस्थित शिक्षक व मंचासिन डॉ. साध्वी अमृता दीदी।

इसलिय आज की नारियों को उन से प्रेरणा लेते हुआ अपनी अत: निहित शक्तियों को पहचान कर राष्ट्र नायिकाओ की भूमिका अदा करनी होगी।
विद्यालय कि प्रधानाचार्या पूनम सैनी ने डॉ. साध्वी अमृता दीदी को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया । सत्र समाप्ति पर ग्रामीण शिक्षा विकास समिति के मंत्री चेतराम शर्मा ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया ।

इस अवसर पर शैक्षिक प्रमुख शेषपाल सिंह, वर्ग संयोजक प्रेम अरोड़ा, बलवंत सिंह, सोमनाथ शर्मा, राजीव शास्त्री, अलका अरोड़ा, मनोज शर्मा मोरनी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर