28 जून को राकेश टिकैत करेंगे खाना बनाने वाली आधुनिक मशीनों का करेंगे सुभारंभ
बाबैन, शर्मा । गांव खैरा में रविवार देर सांय भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के कार्यक्रम मे स्टालवार्ड फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर व शाल ओढ़कर स मानित किया। इसके साथ ही 28 जून को लाडवा व बाबैन में चल रही रसोई के लिए उनकी फैक्ट्री गांव यारा में बन रही आधुनिक रसोई का शुभारंभ करने के लिए निमंत्रण दिया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि अन्नदाता ही अन्न को उगाता है और लाडवा व बाबैन में जो इस समय मात्र पांच रूपए में भरपेट भोजन खिलाया जा रहा है। अब 28 जून से उन रसोइयों के लिए आधुनिक मशीनों द्वारा खाना बनाया जाएगा। जैसे कि चपाती, सब्जी आदि। उन्होंने कहा कि उनका शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया जाएगा।क्योंकि किसान ही अनाज को उगाता है और किसान द्वारा उगाए हुए अनाज को ही मनुष्य खाता है।

इसलिए उनकी आधुनिक रसोई का उद्दघाटन भी एक अन्नदाता द्वारा ही करवाया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने समाजसेवी संदीप गर्ग के बारे में कहा कि धन तो बहुत लोगों के पास होता है। परंतु उसे खर्च करने की क्षमता और सेवा भाव हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लाडवा हल्के की जनता की सेवा समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा की जा रही है उसकी सराहना जितनी की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि 28 जून को वह स्वयं उनकी आधुनिक रसोई का उद्घाटन करने के लिए उनकी फैक्ट्री पर भारी सं या में किसानों के साथ पहुंचेंगे।
वहीं राकेश टिकैत के साथ पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग न केवल लाडवा हल्के में रसोई चला रहे हैं। बल्कि इसके अलावा शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों की सेवा करने में भी पीछे नहीं है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति यदि उनके पास अपनी जरूरत लेकर जाता है तो वह उनकी हर समस्या का समाधान तुरंत ही कर देते हैं उनका हाथ हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। आज लाडवा हल्के की जनता उन्हें दानवीर कर्ण के रूप में देख रही है। इस मौके पर रामकुमार खैरा, रतनमान, रामधारी भूरा, कुलविन्द्र, जसबीर जैनपुर आदि किसान मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com