भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गांव खैरा मे किया किसानों की बैठक को संबोधित
बाबैन, शर्मा । भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस समय किसानों को एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है जिस तरह सरकार तानाशाही दिखा रही है तो उसका हल तो एक बड़ा आंदोलन करने से ही निकल सकता है इसलिए किसानों को अब जागने की जरूरत है और सभी किसान एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़े। राकेश टिकैत गांव खैरा मे भाकियू के जिलाध्यक्ष रामकुमार के निवास पर किसानों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली मे किसानों का आंदोलन 13 महीनें तक चला और सरकार से बातचीत के आधार पर दोनो पक्षों की सहमति बनी लेकिन उसके बावजूद सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है और कृषि उत्पादों के दाम बढऩे के कारण फसल को तैयार करने में किसानों का खर्च बहुत बढ़ गया हैं इसलिए सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें और एमएसपी की गारंटी का कानून बनाए ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 5 घंटे बिजली दे रही है किसान 5 घंटे बिजली से कैसे खेती कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों का हित चाहती है तो किसानों को कम से कम 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि पर्याप्त पानी से किसान अपनी खेती कर सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार धान की जगह कुछ और बदलाव करवाना चाहती है तो किसानों को दूसरी फसल तैयार करवाने के लिए उसकी बिक्री की गारंटी तय करे।
इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग, रविन्द्र सिंधू,प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, सुभाष गुर्जर, रामधारी बूरा, जसबीर जैनपुर, मदन पाल बपदा, कुलविन्द्र खैरा, रमेश खैरा, शीश राम व भारी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com