Explore

Search
Close this search box.

Search

September 1, 2025 11:08 PM

सांसद नायब सैनी व प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने राजेश शर्मा की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन,शर्मा । सांसद नायब सैनी व भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने गांव झडौला निवासी पत्रकार एवम बाबैन प्रेस क्लब के प्रधान राजेश शर्मा की माता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे। सांसद नायब सैनी ने कहा कि राजेश शर्मा इस समय उनके परिवार पर जो दु:ख की घड़ी आई है, परमात्मा उनको इसे सहन करने की शक्ति प्रदान करे और उनकी माता राज रानी को अपने चरणों में स्थान दे।

सांसद नायब सैनी व प्रदेश महामंत्री पवन सैनी राजेश शर्मा के निवास स्थान गांव झडौला मेें उनकी माता की हुई आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। सांसद नायब सैनी व प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने स्वर्गीय राज रानी व राजेश शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दु:ख सांझा किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

गांव झडौला में राजेश शर्मा की माता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए सांसद नायब सैनी व भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी।

सांसद नायब सैनी ने कहा कि स्वर्गीय राज रानी की आकस्मिक मृत्यु से बहुत बडा सदमा पहुंचा है, लेकिन परमात्मा के आगे किसी की नहीं चलती, परमपिता परमात्मा दिंव्यगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए इस दु:ख की घड़ी का सामना करने के लिए परिवार के सदस्यों को हिम्मत दी। इस मौके पर पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा, अशोक शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रधान सुरेश कश्यप, सोमनाथ सैनी, शिवदयाल सैनी, राजबीर कश्यप, मुकेश शर्मा, राजीव शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर