Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 2:43 AM

संदीप गर्ग जैसे समाजसेवी लोग राजनीति में आकर कर सकते व्यवस्था परिवर्तन : युद्धवीर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बाबैन के डीग मेंं स्टालवार्ट फाऊंडेशन के चेयरमेन सेवी संदीप गर्ग द्वारा शुरू की गई आधुनिक मशीनोंं से सुसज्जित सबकी रसोई जरूरतमंद लोगों को समर्पित कर दी गई। इस रसोई में लाडवा, बाबैन व शाहाबाद के जरूरतमंद लोगों को 5 रूपए में भरपेट खाना उपलब्ध होगा। इस रसोई की शुरूआत संदीप गर्ग के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह, शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, लाडवा नपा की चेयरमेन साक्षी खुराना और सामािजक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की। सहित अन्य किसानों नेताओं ने की।

रसोई के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत हुए भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि संदीप गर्ग जैसे समाज के धनाढ्य व उद्योगपतियों का दस प्रतिशत हिस्सा भी अगर समाज के जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए सोचना शुरू कर दे तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को सरकार की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग जैसे समाज सेवी लोग राजनीति में आगे व्यवस्था परिवर्तन कर सकते हैं और शहीदों के देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह का स्वागत करते समाजसेवी संदीप गर्ग

उन्होंने कहा कि समाज में बड़े से बड़े अमीर व धनाढ्य लोग होंगे लेकिन हर किसी का सरोकार व सोच जनसेवा से जुड़ी नहीं होती लेकिन सौभाग्यशाली है लाडवा की जनता जहां संदीप गर्ग जैसे मसीहा नि:स्वार्थ भाव से जनता के दु:ख को दूर करने में लगे हैं। किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि आज समाज का नैतिक पतन हो रहा है, स्वार्थ का बोलबाला है लेकिन ऐसे परिवेश में धर्म व जाति से ऊपर उठकर संदीप गर्ग का समाज के लिए काम करना किसी मिसाल कम नहीं है। विधायक रामकरण काला ने भी लाडवा, बाबैन व डीग में रसोई शुरू करने के लिए संदीप गर्ग की प्रशंसा की।

समाज सेवी संदीप गर्ग ने बताया कि लाडवा, बाबैन व डीग में सबकी रसोर्ई की शुरूआत करने के बाद उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर करने मिशन शुरू किया हैै। जिसके तहत गांव-गांव में महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करवाएं जाएंगे। जिसके कच्चा माल उनकी तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा और महिलाओं द्वारा तैयार माल को बाजार मेंं बेचने की व्यवस्था भी उनकी तरफ से की जाएगी और महिलाओं को उनका मेहनताना एडवांस में दे दिया जाएगा। संदीप गर्ग ने बताया कि अभी तक वह जरूरतमंद 120 बच्चों को शिक्षा के लिए गोद ले चुके हैं।

संदीप गर्ग मंच से घोषणा की कि कोई भी असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक मदद के लिए सीधा उनको फोन कर सकते हैं और इस तरह की मदद के लिए किसी तरह के बिचौलिये की आवश्यकता नहीं है। संदीप गर्ग ने कहा कि वह लाडवा की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को साधुवाद देते हैैं जो शुरू की गई रसोर्ईयोंं में श्रमदान दे रहे हैं और लंगर प्रसाद जरूरतमंदोंं में वितरित करने का काम कर रहे हैं। संदीप गर्ग ने घोषणा की कि वह लाडवा विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो जनहित में ऐसे काम करके दिखाएंगे जो अभी तक के लाडवा के इतिहास में नहीं हुए होंगे।

संदीप गर्ग नेे किसान नेता युद्धवीर सिंह को स्मृति चिन्ह के रूप में हल भेंट किया और आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंच का संचालन हरीश मुंजाल ने किया। उल्लेखनीय है कि संदीप गर्ग के जन्मदिन के मौके पर लाडवा विधानसभा में 15 हजार पौधे रोपित किये गये और 5 संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर