बाबैन,शर्मा । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत मलिक को बधाई स्वरूप बुके देकर व मुहं मीठा करवा कर उनका जिले में स्वागत किया गया इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान सोहन लाल सैनी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट, विपिन शर्मा सेंट पीटर स्कूल मोहन नगर, राकेश गेरा रॉयल आर्यन स्कूल कैलाश नगर, गौरव नारंग रुक्मण कान्वेंट स्कूल दीदार नगर, विजय मेहता गुरु गोविंद नाथ विद्या मंदिर स्कूल चनारथल रोड, पंकज अरोड़ा लिटिल कैंपस इंटरनेशनल दीदार नगर ने मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बतौर जिला शिक्षा अधिकारी पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा सभी के साथ सामंजस्य बिठाकर कुरुक्षेत्र जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर प्रवक्ता 1988 में की थी। तत्पश्चात वर्ष 2003 में उनकी पदोन्नति प्राचार्य के पद पर हुई तथा उन्होंने बतौर प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यारा, कनिपला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादसों में कार्य किया तथा सभी विद्यालयों को शिक्षा ही नहीं अपितु गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी अग्रणी बनाया।
लाडवा एवं बाबैन के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में उन्होंने बेहतरीन कार्य किया तथा उनके अंतर्गत आने वाले विद्यालयों ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए। तत्पश्चात वर्ष 2018 में वे उप जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए तथा डीईईओ कार्यालय में भी उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करते हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों की उन्नति के लिए कार्य किया। तदुपरांत वर्ष 2021 में बतौर प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान मोहडा में अपनी सेवाएं दी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com