बाबैन, शर्मा । भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में रेनी डे मनाया गया। गत कई दिनों से चल रही प्रचंड गर्मी के कारण चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई थी लेकिन आज सुबह अचानक काले काले मेघों ने रिमझिम बारिश बरसा, सावन के आने की दस्तक दी। स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने मौसम के इस सुनहरे बदलाव को देखते हुए बच्चों को बारिश का आनंद लेने का निश्चय किया और स्कूल के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में रेनी कॉस्ट्यूम में संगीत पर खूब मस्ती की। खूब नाच -गाकर सभी ने सावन का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सभी को वर्षा ऋतु का महत्व बताते हुए कहा कि भारत ही एक ऐसा अनोखा देश है, जहां बारी-बारी से चार ऋतुऐ आकर अपनी छटा बिखरती हैं। हर ऋतु का अपना अपना महत्व होता है। वर्षा ऋतु भी उनमें से एक है। जब भयंकर गर्मी के कारण प्रकृति का हर जीव झलूस रहा होता है वर्षा ऋतु आकर पूरे प्राणी और वनस्पति जगत में प्राणों का संचार करती है। चारों तरफ गर्मी के कारण शुष्क और निर्जीव पेड़ पौधों को हरा-भरा बना देती है। किसान तो विशेषकर सावन को देखकर झूमने लगता है ।
प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने बड़ी खूबसूरती से सावन की सुंदरता को कुछ इस प्रकार बयान किया। सावन का अंदाज बड़ा लुभाता, सोंधी खुशबू से सबको महकाता, इस बारिश का मजा लेने के लिए, हर कोई घर से बाहर निकल आता।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com