स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने छात्रा मुस्कान किया सम्मानित
बाबैन, शर्मा । रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सैंक्डरी स्कूल मंगौली जाटान की छात्रा मुस्कान ने बाबैन ब्लाक में पहला स्थान हासिन करके स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बाबैन ब्लाक में छात्रा मुस्कान का प्रथम स्थान हासिल करने पर स्टालवार्ट फाउडेशन संस्था के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा मुस्कानने कक्षा दंसवी में बाबैन ब्लाक में प्रथम स्थान हासिल किया व कक्षा 12वीं के आर्यन ने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बच्चे घर जाकर फिल्म को पूरे ध्यान से देखते है और बच्चों का पूरी फिल्म की स्टोरी याद हो जाती है इसी प्रकार बच्चों को शिक्षा भी एक फिल्म स्टोरी की तरह याद करनी चाहिए। क्योकि हर माता पिता का एक सपना होता है उसका बच्चा पढ लिखकर एक काबिल अफसर बने हमें अपने माता पिता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई भी उम्र नही होती जब तक किसी भी बच्चे का मन करता है वह शिक्षा ग्रहण कर सकता है क्योकि शिक्षा आपका अतिंम क्षण तक साथ देती है। संदीप गर्ग ने कहा कि हमें अपने माता पिता और शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए क्योकि गुरू बिना ज्ञान नहीं मिलता। हिंदुस्थान समाचार/जरनैल सिंह
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com