Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 7:04 PM

शिक्षा के बलबूते छात्र कर सकते हैं कोई भी मुकाम हासिल : डॉ. महावीर सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों को एसीएस डॉ महावीर सिंह ने किया सम्मानित ।

पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ आर आर फुलिया ने आर्थिक अभाव के चलते शिक्षा से वंचित छात्रों को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन ।

कुरुक्षेत्र । शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने कहा है कि शिक्षा एक ऐसा अधिकार है जिसके बलबूते पर बच्चे कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं । शिक्षा में कोई कटौती नहीं कर सकता बल्कि बच्चे अपनी शिक्षा में बढ़ोतरी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। शिक्षा आपकी है आपसे शिक्षा को कोई छीन नहीं सकता । बल्कि आप शिक्षा मे बढोत्तरी कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। वे रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा में आयोजि प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेशभर से पहुंचे मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने विस्तार से योजनाओं की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि जो बच्चे आर्थिक अभाव के चलते अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते । वे सरकार की इन योजनाओं से आगे बढ़ सकते हैं। इससे पूर्व उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया । उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि वे भीमराव अंबेडकर के से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और समाज के लिए कुछ अच्छा कर दिखाने का काम करें।

इससे पूर्व पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ आर आर फूलिया ने एसीएस डॉ महावीर सिंह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 में हर जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ( राज्य के 22 जिलों से) कुल 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी तरह सीनियर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में कला, विज्ञान व वाणिज्य संवर्ग में अपने जिले में प्रथम आने वाले अनुसूचित जाति के 60 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही, मैट्रिक परीक्षा 2022 में कुरुक्षेत्र जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति के 200 छात्रों को भी सम्मानित किया जा रहा है ।

डॉ आर आर प फूलिया ने इस मौके पर प्रतिवर्ष निर्धन गरीब छात्रों को 1000 पर हर महीने देने और गरीब छात्रों की फीस जमा कराने और उन छात्रों को भी सहायता देने का संकल्प लिया जो आर्थिक अभाव के चलते शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते। श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंदिर द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । एसएस डॉ महावीर सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ आर आर फुलिया की प्रशंसा की । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ. रणजीत सिंह फुलिया ,जिला शिक्षा अधिकारी बीएस मलिक ,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह ,यमूनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी राम दीया गागट, मंदिर कमेटी के उपप्रधान रामलाल मेहरा, सचिव ओमप्रकाश तवर, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप डाडे ,संयुक्त सचिव सुखबीर सिंह , कार्यकारिणी सदस्य नरेश रंगा ,जोगिंदरो देवी, राधा रानी आलियान, चमेल सिंह, कूरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य केसी रंगा ,बाल कल्याण समिति के सदस्य हरि सिंह एडवोकेट , बाबूराम तुषार, रमेश चंद, ओमप्रकाश सरोहा, सतबीर कैत, मास्टर रमेश थाना, राजेश राठी,जरनैल सिंह रंगा,धर्मसिंह क्रांति,प्रवीन बौद्ध, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर