पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हैं लाइटें, रात के समय पिपली चौक पर रहता है अंधेरा
कुरुक्षेत्र । राष्ट्रीय राजमार्ग पिपली चौक के दोनों ओर लगी हाईमास्क लाइटें सफेद हाथी सिद्ध हो रही हैं। पिछले कई दिनों से लाइटें बंद पड़ी हैं और रात के समय यहां पर अंधेरा रहता है। हाईमास्क लाइटें बंद होने के चलते जहां पिपली चौक पर अंधेरा होने के चलते हादसे होने का अंदेशा बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर गीता द्वार के समीप लगी हाईमास्क लाइटें बंद होने से गीता द्वार की सुंदरता को भी ग्रहण लगता दिख रहा है। आलम यह है कि गीताद्वार और पिपली चौक की सुंदरता को बनाने के लिए लगाई गई हाईमास्क लाइटें केवल दिखावा बनकर रह गई हैं।
बता दें कि पिपली चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के दोनों ओर हाईमास्क लाइटें लगाई लगाई गई हैं, ताकि पिपली चौक और गीता द्वार को भव्य रुप दिया जा सके, लेकिन कुछ दिन हाईमास्क लाइटें चलने के बाद यह बंद पड़ी हैं। लाइट बंद होने से प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों ने आज तक इन बंद पड़ी लाइटों की सुध क्यों नहीं ली।
दूसरी ओर हाईमास्क लाइटें बंद होने के कारण गीता द्वार की सुंदरता को भी ग्रहण लगता जा रहा है। धर्म नगरी के ऐतिहासिक मंदिर और पर्यटक स्थलों को देखने के लिए रोजाना पूरे देश और विदेश से पर्यटक गीता द्वार से धर्म नगरी में प्रवेश करते हैं लेकिन गीता द्वार पर लगी हाईमास्क लाइटें बंद होने के चलते विदेशी व भारतीय पर्यटकों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। लाइटें बंद होने के कारण रात के समय गीता द्वार की सुंदरता भी गायब सी हो जाती है, क्योंकि हाईमास्क लाइटों से रात के समय गीता द्वार दूधिया रोशनी से आकर्षक लगता है। ऐसे में सरकार को हाईमास्क लाइटों को ठीक करने के लिए पहल करनी चाहिए ताकि धर्मनगरी में आने वाले विदेशी व भारतीय पर्यटकों को धर्मनगरी में प्रवेश के समय मनमोहक नजारा देखने को मिले।
इस बारे में जब नेशनल हाइवे के उपमंडल अधिकारी भानू प्रताप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा फ्लाई ओवर के दोनों ओर कई दिनों से हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। जिसको पूरा होने में तकरीबन एक महीना लग सकता है। पहले जो लाइटें फ्लाईओवर के आसपास लगी थी, वे प्राधिकरण की ओर से नहीं लगाई थी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि पिपली चौक को आकर्षक बनाया जाए। जब हाईमास्क लाइटें शुरू होंगी तो पिपली चौक रात के समय दूधिया रोशनी से जगमगाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com