कुरुक्षेत्र । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने कहा है कि संस्कारवान युवाओं से बनेगी भाजपा की नहीं ताकत बनेगी आज का युवा ही कल का राष्ट्र निर्माता बनेगा। सूरजभान कटारिया यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय डॉ नरेंद्र बंसल के हुड्डा स्थित आवास पर भाजपा के नवनियुक्त जिला सचिव रजत बंसल के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस अवसर पर सूरजभान कटारिया ने भाजपा के नवनियुक्त जिला सचिव रजत बंसल को उनकी नियुक्ति पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

कटारिया ने कहा कि हमारा युवा वर्ग जब राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ कार्य करेगा तो निश्चित रूप से विश्व भर में अपनी विजय पताका लहर आएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ बंसल प्रमुख समाज सेवी, हम सबके मार्गदर्शक की भूमिका में रहे, और आज परिवार भी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश सचिव अमरजीत डांगी, पूर्व सरपंच दरबरा सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता हरि सिंह, अश्वनी रता, राहुल सुविधा, कृष्ण धीमान, यस राणा, हरबिलास चौधरी, गोविंद सुंदरपुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com