Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 3:35 AM

एचसीएस अधिकारी अदिति ने संभाला थानेसर एसडीएम का पदभार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र,18 जुलाई । नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी नागरिक अदिति ने बताया कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर की साफ-सफाई सुचारु रुप से रहे, इस विषय में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारी आमजन की समस्याओं को ध्यान से सुने और उनका समाधान सुनिश्चित करना सुनिश्चित करे।

एचसीएस अधिकारी अदिति थानेसर एसडीएम का पदभार संभालने के उपरांत बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिले, इसी को जहन में रखकर प्रत्येक अधिकारी को काम करना चाहिए। प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी को लेकर आमजन को जागरूक करे। जिले के प्रत्येक अधिकारी को अपने कार्यालय में प्रतिदिन बैठकर समस्याओं का समाधान जरुर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले वे एसडीएम नारायणगढ़, सीईओ जिला परिषद अंबाला और एमडी शुगर मिल करनाल के पद पर कार्य कर चुकी है। अदिति वर्ष 2016 में एचसीएस अधिकारी बनने से पहले दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर